होम्योपैथी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत
समारोह सम्पन्न
डेली न्यूज
जयपुर। होमियोपैथी यूनिवर्सिटी का
फर्स्ट दीक्षांत समारोह बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के मुख्य
आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण
सराफ, सांसद एवं प्रायोजक संस्था के अध्यक्ष डॉ. मनोज राजोरिया
एवं प्रमुख सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति अश्विनी
भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में होम्योपैथी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि सफल जीवन के लिए मं,
यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन ॥ नरेन्द्र पल, होम्योपैथी यूनिवर्सिटी के मातृभूमि, मातृभाषा, मात् परिवेश और गुरु ये पांच मूलमंत्र है। उन्होने
अयक्ष डॉ. चतुर्भुज नायक, निस्वार जं. तारकेश्वर जैन, डीन डॉ. कहा कि ग्रामोण केत्रं में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति, ऐलोपैथिक
समोर बिछाकर सहित फैकल्टी के सदस्य मौजूद रहे। समारोह में चिकित्सा पद्धति को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रयेग में
स्टूडेंट्स को पीएचडी की 15, एमी (होम) की 78 डिग्री एवं आ रही है। इस अवसर पर डॉ. गिरेन्द्र पाल के नाम पर होम्योपैथी
बीएएमएस की 193 डिग्रियां वितरित की गई। इस मौके पर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का भी शाटन किया गया है।
Comments
Post a Comment