Skip to main content

कासमर्द (कसौंदी) के फायदे, औषधीय गुण-धर्म एवं उपयोग homoeopathy Dr charlie

लेटिन नाम – Cassia Occidentalis

कुल – Caesalpiniaceae

अंग्रेजी नाम – Negro Coffee

स्थानीय नाम – कसौंदी

संस्कृत – अरिमर्द, कासारी, कर्कश

कासमर्द का परिचय / Kasmard in Hindi

यह एक प्रकार की फैली हुए छोटी झाड़ी होती है | ये बरसात में बहुत उग आते है | इसकी शाखाएं मुलायम रेखा वाली और हलके बैंगनी रंग की होती है | पते गोल, बरछी के आकार के ऊपर के तरफ मखमली और नीचे के बाजू कुछ खुरदरे रहते है |

इसके फुल गुच्छों में रहते है | फलियाँ लम्बी, मोटी और चपटी होती है | एक को काली कसौदी कहा जाता है | यह अधिक उत्तम होता है |

स्वरुप – क्षुप 2 से 3 फ़ीट ऊँचा होता है | यह अधिकतर वर्षा ऋतू में पैदा होता है |

काण्ड – परिखा युक्त होता है |

पत्र – इसके पत्र 6 से 12 इंच लम्बे होते है | इन पत्रों में 4 से 5 जोड़े लटवाकर होते है | पत्तों की जड़ों में फूली हुई ग्रंथि होती है |

पुष्प – इसके फुल पीतवर्णी 2 से 4 इंच व्यास के मंजिरियों में लगे रहते है |

फली – 4 से 5 इंच लम्बी चपटी होती है |

बीज – प्रत्येक फली में 10 से 30 बीज होते है | बीच में परदे होते है शरद ऋतू में पुष्प और हेमंत में फल आते है |

प्रयोज्यांग – पत्र, बीज और मूल |

औषधीय गुण

आयुर्वेद के अनुसार कसौंदी के पत्तों का शाक रुचिकर, वीर्यवर्धक, खांसी को नष्ट करने वाली, सभी प्रकार विषों को दूर करने वाली, बवासिर में हितकारी, मधुर, कफ, वात विनाशक, पाचक कंठ शोधक, पित्त नाशक ग्राही और हलका है | खांसी में यह विशेष रूप से लाभदायक है |

कासमर्द की जड़ दाद, बिच्छू के विष और श्लीपद में उपकारी है | इसके पते सुस्वादि, कामोद्दीपक और विषनाशक होते है | गले के विकार, त्रिदोष जन्य बुखार और पित्तविकार में भी लाभदायक होता है |

रस – तिक्त एवं मधुर

गुण – लघु

वीर्य (तासीर) – उष्ण

विपाक – कटु

त्रिदोष प्रभाव – कफवात नाशक एवं पित्तसारक |

कासमर्द के फायदे / Health Benefits of Kasmard in Hindi

  1. रूचि कारक
  2. वृष्य
  3. कास में फायदेमंद (खांसी)
  4. विषनाशक औषधि अत: सांप या बिच्छू आदि के विष में उपयोगी औषधि |
  5. पाचक गुणों से युक्त होने के कारण पाचन सम्बन्धी विकारों में फायदेमंद |
  6. कंठशोधक कर कार्य करती है |
  7. अपने कफनिस्सारक गुणों के कारण श्वास रोग में फायदेमंद होती है |
  8. ज्वर अर्थात बुखार में भी यह औषधीय जड़ी – बूटी विशेष लाभकारी है |
  9. कब्ज की समस्या में लाभदायक जड़ी – बूटी है | कासमर्द अपने पाचक गुणों के कारण कब्ज एवं गैस आदि की समस्या में फायदेमंद होती है |
  10. कुक्करखांसी (काली खांसी) में भी यह विशेषकर फायदेमंद होती है |

कासमर्द के स्वास्थ्य उपयोग

  • कुक्कर खांसी अर्थात काली खांसी में इसके पत्तों का रस शहद के साथ मिलाकर चाटने से खांसी में आराम मिलता है | इसे 5 से 10 मिली की मात्रा में सेवन करना चाहिए |
  • कब्ज – अगर कब्ज से काफी परेशान है तो कासमर्द के फुलों गुलकंद बना कर सेवन करने से जीर्ण से जीर्ण कब्ज ठीक हो जाता है |
  • बुखार – ज्वर होने पर इसके बीजों का चूर्ण शराब के साथ सेवन करवाया जाता है |
  • रतोंधी – रात के समय दिखाई दे तो कसौंदी के पत्तों को पानी में पीसकर समभाग गेंहू का आटा मिलाकर रोटी बना लें | इसका सेवन करने से रतोंधी में लाभ होता है | इसके पत्तों का रस आँखों में डालने पर भी आराम मिलता है |
  • घाव – कासमर्द के पत्तों को पीसकर घाव वाले स्थान पर लेप करने से घाव जल्दी भरने लगते है |
  • दाद – कसौंदी की ताजी जड़ को पीसकर इसमें कागजी निम्बू का रस मिलाकर दाद वाले स्थान पर नियमित लगाने से दाद जल्द ही ठीक हो जाता है |
  • दमा और पेट के कीड़ों की समस्या में कासमर्द के पत्तों की तरकारी बना कर खिलाने से दमा की बीमारी एवं पेट के कीड़े ठीक हो जाते है |
  • पीलिया रोग – पीलिया की समस्या में इसके 2 से 3 पते कालीमिर्च के चूर्ण के साथ मिलाकर पिलाने से पीलिया में आराम मिलता है |
  • हूपिंग कफ यानि कुक्कर खांसी की समस्या में इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर सेवन करने से लाभ मिलता है |
  • कासमर्द के सूखे फूलों को पीसकर सूंघने से मृगी रोग में लाभ होता है |
  • इसके पत्तों को पीसकर ज्यूस बनाकर पिने से हिचकी समाप्त होती है |

धन्यवाद ||

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

AIIMS से वापस आए मरीज का गर्दन का दर्द हुआ ठीक

डॉक्टर बता रहे थे के आपके गर्दन से नस दब रहा हैं , मरीज व्याकुल होकर AIIMS चला गया वहां इलाज करवाया आराम नही हुआ फिर अन्य जगत न्यूरो के डॉक्टर को दिखाया और बहोत से डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद Charlie homoeo care ललाइन पैसिया बेलवा रोड पर स्थित क्लिनिक पर आकर हुआ ठीक । facebook

EYE CARE दवा पीने से ठीक होगा सभी परकार आखों की समस्या ठीक डॉ अरुण उपाध्याय ने बताया कि EYE CARE होमियोपैथिक दवा में मौजूद सिनेरिया के अर्क से होगा सभी प्रकार ली आखों की समस्या ठीक जैसे मोतियाबिंद , आखों में पानी आना , कम दिखाई देना , दूर दृष्टि दोष , निकट दृष्टि दोष , आंखें लाल होना

JABORANDI HAIR GOLD OIL

JABORANDI HAIR GOLD OIL  DR ARUN UPADHYAY SUCCESSFULLY RESEARCHED ON JABORANDI HAIR OIL 3 YEAR AGO PURPOSE OF MAKING  JABORANDI HAIR OIL FOR BALDNESS , jaborandi hair oil is very effective for those person who suffering from ALOPECIA AREATA and general hair fall . Jaborandi is made from 11 herbs and coconut hair oil kerela . One of best think is jaborandi is non sticky hair oil and very effective for hair loss and genetic baldness also,  effective in general hair fall in female and male . DR ARUN UPADHYAY said , I personally guarantee full refund of money if you are not 100 % satisfied with the quality of the product . many doctor and patient are using jaborandi hair oil . HOW TO PURCHAGE JABORANDI HAIR OIL ? IF YOU WANT TO BUY JABORANDI HAIR OIL MESSAGE ON WHATS APP 638790548.....