Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021
  IF YOU ARE SUFFERING FROM LIPOMA { TUMOUR }  MUST WATCH FULL VIDEO  ON YOUTUBE 

Inlargement of prostate treatment by Dr arun upadhyay

PROSTATITIS TREATMENT CHARLIE HOMOEO CARE & RESEARCH CENTRE  LALAINE PAISIYA  6387905480 SABAL SERULATA Q :- PROSTATIC TROUBLES ; ENLARGEMENT ; LOSS OF SEXUAL POWER , COITUS PAINFUL AT THE TIME OF EMISSION . SEXUAL NEUROTICS . ORGANS FEELS COLD .  THUJA OCCIDENTALIS 30 :- URETHRA SWOLLEN IMFLAMMED . URINARY STREAM SPLIT AND SMALL . SENSATION OF TEICKLING AFTER URINATING . SEVERE CUTTING AFTER { SARSA} . FREQUENT MICTURITION ACCOMPAYING ACCOMPAYING PAINS . DESIRE SUDDEN AND URGENT BUT , BUT CANNOT BE CONTROLLED . PARALYSIS SPHINCTER VESICAE .  PAREIRA BRAVA Q :- PROSTATIC AFFECTION AND CATTRRH OF BLADDER . CONSTANT URGING ; GREAT STRAINING ; PAIN DOWN THIGH , DURING EFFOTS TO URINATE . ITCHING ALONG URETHRA , URETHRUTIS , WITH PROSTATIC TROUBLES INFLAMMATION OF URETHRA . BECOMES ALMOST CARTILAGINOUS .  APIS MEL 30 :- BURNING AND SORENESS WHEN URINATING . SUPPRESSED , LOADED WITH CASTS ; FREQUENT AND INVOLUANTRY STINGING PAIN AND STRAN...

पित्त की पथरी का दर्द - Gall stone colic

● पित्त की पथरी के दर्द की प्रमुख दवा - (कोलैस्ट्रीनम 3x, दिन में 3 बार)     ● जब दर्द दाएं कंधे के निचले हिस्से में हो। यकृत को दबाने से दर्द महसूस हो। चेहरा पीला, फीका सा लगे। उल्टियां आए, पसीना पीला दाग छोड़े - (चेलिडोनियम 30, दिन में 3 बार)     ● पित्त की पथरी। पीलिया। यकृत के आसपास में बेचैनी एवं भारीपन महसूस हो - (कार्डूअस मैरिएनस Q या 6, दिन में 3 बार)     ● पित्त की पथरी व पीलिया। खाने की इच्छा न हो, ठंड लगे - (नक्स वोमिका 30, दिन में 3 बार)     ● जब रोगी को ठंडे पेय पीने की तीव्र इच्छा हो - (फॉस्फोरस 200, सप्ताह में एक बार)     ● प्रमुख दवा; जब पित्त की पथरी का दर्द बंधे समय पर आए(periodical)। यकृत को छूने एवं दबाने से दर्द महसूस हो। खाने की इच्छा न हो जबकि भूख लगती हो, पाचन क्रिया मंद हो - (चाइना 6 या 30, दिन में 3 बार, 2-3 महीने लगातार दें)     ● पित्त की पथरी का बनना रोकने के लिए। जब साथ में कब्ज भी हो - (चियोनैंथस विर Q, दिन में 3 बार)

बवासीर - Piles

परिश्रम के चोर, भोग, विलासी, शराबी, कब्ज के रोगी अक्सर बवासीर के शिकार हो जाते हैं l बार बार जुलाब लेना, रबर के फोम या नरम गद्दी पर बैठना, शौच के समय कांखना, जोर लगाना आदि कारण से बवासीर होता है l बादी बवासीर में मटर जैसे मस्से मलद्वार पर हो जाते हैं, शिराएं फूल जाती हैं l यह मस्से मलद्वार के अंदर भी या बाहर भी हो सकते हैं l जब मस्से फट जाते हैं तो उनसे खून निकलने लगता है l ● खूनी या बादी बवासीर की अचूक दवा - (सल्फर 1M की 1 खुराक 15 दिन में 1 बार बाकी दिन नक्स वोमिका 30, दिन में 3 बार) ● जब काले रंग का खून निकले और दर्द बिल्कुल न हो; मलद्वार में तपकन महसूस हो - (हेमामैलिस Q या 30, दिन में 3 बार) ● खूनी बवासीर की रामबाण दवा - (डोलिकोस Q, 5-5 बूंद दिन में 3 बार) ● चमकीले लाल रंग का खून निकले - (मिलिफोलियम Q, 5-5 बूंद दिन में 3 बार) ● हर बार पाखाना होने के बाद खून की पिचकारी छूटे - (फ़ॉसफोरस 30, दिन में 3 बार) ● जब गुदा में तिनके फंसे होने का एहसास और दर्द हो, कब्ज हो - (कौलिन्सोनिया 30, दिन में 3 बार) ● मस्सों में बहुत जलन हो, गर्म पानी से धोने से आराम मिले l बह...

दाद – Ringworm

दाद के लिए बाजार में बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है लेकिन उनसे एक बार अच्छा होने के बाद फिर से हो जाता है l लक्षण के अनुसार होमियोपैथी दवा लेने से दाद हमेशा के लिए ठीक हो जाता है l ● मुख्य दवा – (बैसिलिनम 200 या 1M, सफ्ताह में 1 बार) ●  अंगूठी की तरह गोल आकार वाले दाद के लिए – (सीपिया 30, दिन में 3 बार) ● दाद, जिसमे अत्यधिक खुजली हो (खासकर चेहरे पर नाई के यहां के उस्तरे के इस्तेमाल की वजह से) – (टेल्युरियम 30, दिन में 3 बार) ● जननेंद्रिय या अंडकोष के पास दाद जो सर्दियों में बढ़े – (हिपर सल्फ़ 30, दिन में 3 बार) ● जब एसिडिटी रहता हो, भूख न लगता हो एवं उपरोक्त दवायों से फायदा न हो – (सल्फर 30, दिन में 3 बार) ● जब दाद जीभ पर हो जाये – (सैनिकुला 30, दिन मे 3-4 बार) सीपिया 1M सप्ताह में 1 खुराक और टेलुरियम 30 रोज दिन में 3 बार लेने से किसी भी तरह का दाद ठीक हो जाता है l

बाल का गिरना - Falling of hair

● बाल गुच्छे के रूप में झड़ते हो . कभी यहाँ से कभी वहां से , चकत्ते के रूप में – (फास्फोरस 30 या 200, दिन में 2 बार तथा कैल्केरिया फ़ॉस 6X दिन में 4 बार ) ●  सफ़ेद खुश्क रूशी के कारण बालों का झड़ना , बालों का टूटकर गिरना – (थूजा 30, दिन में 3 बार ) ●  चिंता तथा मानसिक अवसाद के कारण सिर , भौं , पलकों , तथा , जननांग से बाल झड़ना – (एसिड फॉस 30, दिन में 3 बार) ●  कंघी करने पर बाल टूटना – (कार्बो वेज , चाइना तथा बिस्बैडेन 30, दिन में 3 बार) ● सिफलिस के कारण बाल झड़ना – (अस्टिलेगो Q या 30 तथा फ्लोरिक एसिड 30, दिन में 3 बार) ●  महिलाओं को प्रसव के बाद बाल झड़ना – (चाइना , कार्बो वेज , बिस्बैडेन . सभी 30, दिन में 3 बार) ●  जब कोई खास कारण पता न चले – (सेलेनियम , फास्फोरस , कैल्केरिया फ़ॉस, एसिड फॉस) ●  बालों को तेजी से बढ़ने और चमक लाने के लिए – (बिस्बैडेन 30, दिन में 3 बार)

Kedney stone treatment.

RENAL STONE { KEDNEY STONE }  WRITTEN BY DR ARUN UPADHYAY ( DR CHARLIE )  LYCOPODIUM 200 :- PAIN IN BEFORE URINATING ; SLOW TO COMING , POLYURIA DURING NIGHT . HEAVY RED SEDIMENT . CHILD CRIES BEFORE URINATING { BORAX } . COCCUS CACTI 30:- PAIN IN KEDNEYS TO BLADDER IS MOST INDICATED . URGING TO URINATE; URINARY CALCULI , HEMATURIA , URATES , AND URIC ACID . DYSURIYA .RIGHT SIDED ,  BELLADONNA 30: - RETANTION ;. ACUTE URINARY AFFECTIONS, URINE FREQUENT AND PROFUSE , SENSATION OF MOTION IN BLADDER AS OF A WORM .URINE SCANTY . INCONTINENCE ,CONTINUOUS DROPPING . THRUSTLESS REMEDY .  BERBERIS VUL Q :-   BUBLING SORE SENSATION IN KEDNEYS . PAIN IN BLADDER REGION . PAIN IN THIGH AND LOINS ON URINATING. FREQUENT URINATION ; URETHRA BURNS WHEN NOT URINATING . HYDRANGEA Q :- BURNING PAIN IN URETHRA AND FREQUENT DESIRE FOR URINATION . URINE HARD TO START . SHARP PAIN IN LOINS , ESPECIALY LEFT SIDE , GREAT THRUST , ENLARGE PROSTATE ,{ FERRUM PIC , SABL , CHMPH...