दाद के लिए बाजार में बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है लेकिन उनसे एक बार अच्छा होने के बाद फिर से हो जाता है l लक्षण के अनुसार होमियोपैथी दवा लेने से दाद हमेशा के लिए ठीक हो जाता है l
● मुख्य दवा – (बैसिलिनम 200 या 1M, सफ्ताह में 1 बार)
● अंगूठी की तरह गोल आकार वाले दाद के लिए – (सीपिया 30, दिन में 3 बार)
● दाद, जिसमे अत्यधिक खुजली हो (खासकर चेहरे पर नाई के यहां के उस्तरे के इस्तेमाल की वजह से) – (टेल्युरियम 30, दिन में 3 बार)
● जननेंद्रिय या अंडकोष के पास दाद जो सर्दियों में बढ़े – (हिपर सल्फ़ 30, दिन में 3 बार)
● जब एसिडिटी रहता हो, भूख न लगता हो एवं उपरोक्त दवायों से फायदा न हो – (सल्फर 30, दिन में 3 बार)
● जब दाद जीभ पर हो जाये – (सैनिकुला 30, दिन मे 3-4 बार)
सीपिया 1M सप्ताह में 1 खुराक और टेलुरियम 30 रोज दिन में 3 बार लेने से किसी भी तरह का दाद ठीक हो जाता है l
Comments
Post a Comment