● पित्त की पथरी के दर्द की प्रमुख दवा - (कोलैस्ट्रीनम 3x, दिन में 3 बार)
● जब दर्द दाएं कंधे के निचले हिस्से में हो। यकृत को दबाने से दर्द महसूस हो। चेहरा पीला, फीका सा लगे। उल्टियां आए, पसीना पीला दाग छोड़े - (चेलिडोनियम 30, दिन में 3 बार)
● पित्त की पथरी। पीलिया। यकृत के आसपास में बेचैनी एवं भारीपन महसूस हो - (कार्डूअस मैरिएनस Q या 6, दिन में 3 बार)
● पित्त की पथरी व पीलिया। खाने की इच्छा न हो, ठंड लगे - (नक्स वोमिका 30, दिन में 3 बार)
● जब रोगी को ठंडे पेय पीने की तीव्र इच्छा हो - (फॉस्फोरस 200, सप्ताह में एक बार)
● प्रमुख दवा; जब पित्त की पथरी का दर्द बंधे समय पर आए(periodical)। यकृत को छूने एवं दबाने से दर्द महसूस हो। खाने की इच्छा न हो जबकि भूख लगती हो, पाचन क्रिया मंद हो - (चाइना 6 या 30, दिन में 3 बार, 2-3 महीने लगातार दें)
● पित्त की पथरी का बनना रोकने के लिए। जब साथ में कब्ज भी हो - (चियोनैंथस विर Q, दिन में 3 बार)
Comments
Post a Comment